हिमाचल अपडेट,आज शिमला में हिमाचल प्रदेश सरकार ने तेलंगाना सरकार के साथ जिला लाहौल-स्पीति में स्थापित होने वाली 400 मेगावॉट सेली और 120 मेगावॉट मियार जल विद्युत परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए।इन समझौता ज्ञापनों पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू तथा तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री भाटी विक्रामारका मालु की उपस्थिति में हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से सचिव ऊर्जा राकेश कंवर तथा तेलंगाना सरकार की ओर से प्रधान सचिव ऊर्जा संदीप कुमार सुल्तानिया ने हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जल संसाधनों को राज्य की संपत्ति के रूप में सही दिशा में उपयोग कर विद्युत क्षेत्र में बड़े सुधार कर रही है और हिमाचल को आत्मनिर्भर व समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। यह समझौता प्रदेशवासियों की समृद्धि में मील का पत्थर साबित होगा।इस अवसर पर तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री भाटी विक्रामारका मालु, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, मुख्य प्रबंध निदेशक TGSPDCL मुशर्रफ फारूकी, तेलंगाना सरकार के प्रधान सचिव (ऊर्जा) संदीप कुमार सुल्तानिया, HP सरकार के ऊर्जा सचिव राकेश कंवर, निदेशक (ऊर्जा) राकेश प्रजापति, विशेष सचिव (विद्युत) अरिंदम चौधरी सहित दोनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।



