कुल्लू अपडेट,तोरुल एस रवीश ने शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मानसिक मंदता, ऑटिज्म, सेरीब्रल पाल्सी और बहु-विकलांगता के शिकार व्यक्तियों के कल्याण के लिए बनाए गए राष्ट्रीय न्यास अधिनियम 1999 के अंतर्गत स्थानीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में जानकारी दी गई कि अभी तक जिला में 182 कानूनी संरक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है बैठक में मानसिक मंदता, ऑटिज्म, सेरीब्रल पाल्सी और बहु-विकलांगता के शिकार व्यक्तियों के कानूनी संरक्षक नियुक्त करने के लिए नय 12 आवेदनों को चर्चा के पश्चात् अनुमोदित किया गया।
बैठक की कार्रवाई का संचालन जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा ने किया।
बैठक में जिला न्यायवादी कुलभूषण गौतम, एसपी संजीव चौहान, व अन्य अधिकारी तथा गैर सरकारी संस्था संरक्षक उपस्थित थे।



Author: Kullu Update
Post Views: 136