Search
Close this search box.

कुल्लू से मनाली के बीच तीन स्थान बबेली, डोभी सहित तीन स्थानों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित

कुल्लू अपडेट,उपायुक्त तोरुल रवीश ने शुक्रवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता की
उपायुक्त ने एनएचएआई तथा लोक निर्माण विभाग को अपनी अपनी सड़कों में ब्लैक स्पॉट्स को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने अधिकारियों को जिला में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए राष्ट्रीय मार्गों तथा संपर्क सड़कों में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर इन स्पॉट पर चेतावनी बोर्ड स्थापित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जानकारी दी गई की एनएचएआई के अंतर्गत टकोली से कुल्लू के बीच दो स्थानों पर ब्लैक स्पॉट तथा कुल्लू से मनाली के बीच तीन स्थान बबेली, डोभी सहित तीन स्थानों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिन पर टू-लेन सपरेशन, रंबल स्ट्रिप तथा साइनेज लगाने का कार्य किया जा रहा है ताकि दुर्घटनाओं से बचाव सुनिश्चित किया जा सके।

उपायुक्त ने पुलिस विभाग तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रावधान उठाने के लिए मिलने वाले फंड को इसमें सदुपयोग करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि ‘आईराड’ ऑनलाइन पोर्टल पर समय-समय पर आवश्यक जानकारी का अद्यतन करते रहें। उन्होंने पुलिस राजस्व तथा लोक निर्माण विभाग को दुर्घटना के स्थल पर संयुक्त रूप से रूप से जाकर निरीक्षण करने तथा संयुक्त रिपोर्ट बनाकर भेजने के भी निर्देश दिए ताकि दुर्घटनाओं के कारण की सही जानकारी लेकर उनका निराकरण करने का प्रयास किया जा सके। उन्होंने नदी के साथ के सभी रास्ते बंद करने का भी निर्देश दिए ताकि यहां आने वाले पर्यटक जाने अनजाने नदी के पास जाने तथा दुर्घटना का शिकार होने से से बचें।

उपायुक्त ने कहा कि पर्यटन सीजन के दौरान सभी मुख्य मार्गों पर यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। लेफ्ट बैंक की सड़क की मुरम्मत के साथ-साथ इस मार्ग पर कुछ तंग स्थानों पर सड़क को चौड़ा किया गया है।

उपायुक्त ने कहा कि सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में वाहनों में ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार और प्रेशर हॉर्न पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करने के आदेश दिए गए हैं । एसडीएम और आरटीओ को ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के अन्य दस्तावेजों का भी समय-समय पर निरीक्षण करना चाहिए।
उपायुक्त ने सभी उपमंडलों में सड़क सुरक्षा पर जागरूकता रैलियां व अन्य कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए। इस अभियान में रेडक्रॉस सोसायटी, स्कूली बच्चे, एनसीसी, एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों का सहयोग लेने को कहा। इस बैठक का संचालन सदस्य सचिव कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण बीएस नेगी ने किया बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश भण्डारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

08:16