कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू पुलिस लगातार नशा माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है।वहीं पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम द्वारा 16 मील में हॉट एयर बैलून कैम्प के समीप गश्त के दौरान अमित गुप्ता (38 वर्ष) पुत्र श्री सुशील कुमार निवासी फ्लैट न0 9 एंजल अपार्टमैंट, भादल कलौनी जिरकपूर, SAS नगर मोहाली, पंजाब के कब्ज़ा से 26 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई है। वहीं मामले में आरोपी अमित गुप्ता के विरुद्ध पुलिस थाना पतलीकुहल में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।और वहीं पुलिस द्वारा बरामद नशे की खरीद-फरोख्त का पता लगाया जा रहा है। और पुलिस द्वारा मामले में आगामी जांच की जारी है।



Author: Kullu Update
Post Views: 12