Search
Close this search box.

भुंतर में होम स्टे में पंजाब के युवक से पुलिस ने पकड़ा 5.44 ग्राम चिट्टा

जिला कुल्लू पुलिस लगातार नशा माफिया के खिलाफ अभियान छेड़ा है और अब भुंतर पुलिस थाना की टीम ने एक होट स्टे में दबिश देकर पंजाब के युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस थाना की टीम को सूचना मिली कि पारला भुंतर में स्थित एक होम स्टे में पंजाब का युवक ठहरा हुआ है, जिसके पास नशीला पदार्थ चिट्टा हो सकता है।इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई अमल में लाते हुए मौके पर दबिश दी। इस दौरान के कमरा नंबर 104 में ठहरे वरुण शर्मा 30 पुत्र स्व. सुरेश शर्मा निवासी मकान नंबर 655 आर माडल टाऊन, जालन्धर (पंजाब) के कब्जे से 5.44 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी युवक ने चिट्टे खरीद-फरोख्त कहां से की थी। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू ने की है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

09:11